बिलासपुर : (छत्तीसगढ़) राज्य में सड़क निर्माण में हो रहे घोटाले पर घोटाले पिछले कई वर्षों से देखने को मिल रहे हैं। राज्य में सरकारी योजनाओं के तहत सड़क निर्माण के लिए बहुत बड़ी धनराशि हर साल विभागों को आबंटित की जाती है, लेकिन हर बार सड़क निर्माण में घोटाले पर घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है।
वैसे तो अगर सड़क निर्माण में हो रहे अकूत भ्रष्टाचार की बात करें तो छत्तीसगढ़ का एक भी ऐसा कोना नहीं मिलेगा जिसमें भ्रष्टाचार नहीं किया गया हो। लगभग हर दिशाओं में सड़क निर्माण घटिया स्तर का है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में अभी भाजपा की सरकार है , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हैं और PWD मंत्री अरुण साव हैं , आपको बता दें कि अरुण साव इसके पहले बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। आज हम बिलासपुर शहर के सड़कों की बदहाली की बात करेंगे। आप लोगों को बीच-बीच में ग्राउंड रिपोर्ट से लिए गए वीडियो भी साझा करेंगे। वैसे तो बिलासपुर शहर की एक-आध सड़क को छोड़ दें तो लगभग पूरे शहर की सड़क में भ्रष्टाचार साफ दिखता है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार को बने हुए 1.5 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन सड़क निर्माण आज भी घटिया स्तर का है।
आपको याद दिला दें कि पिछले साल मंत्री अरुण साव और PWD विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह अमरीका के दौरे में गए थे । अरुण साव अमरीका में सड़क परियोजनाओं का जायज़ा लेने, सड़क निर्माण की तकनीकों की जानकारी लेने , सेमिनार में शिरकत किए थे। अमरीका से छत्तीसगढ़ आए उनको एक साल से ज्यादा हो रहा है , लेकिन अभी तक लगता है अमरीका से तकनीक नहीं आ पाई है, लगता है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें भी भारी भरकम टैरिफ लगाने की मंशा बना ली है। बिलासपुर की सड़कों की हालत सुधारने के मामले में मंत्री अरुण साव और सचिव कमलप्रीत सिंह पूरी तरह फेल नज़र आते हैं।

हमारे पाठकों से निवेदन है कि बिलासपुर की भ्रष्टाचार भरी सड़कों की वीडियो बीच-बीच में जरूर देखते रहिए , ताकि आप लोगों को पता चल सके कि छत्तीसगढ़ की जनता के टैक्स के पैसों को लेकर कैसी लूट-खसोट मचाई जा रही है , और जनता को कैसे दिग्भ्रमित किया जा रहा है।
वैसे तो मंत्री अरुण साव और सचिव कमलप्रीत सिंह का अमरीका जाना कतई बुरी बात नहीं है , आधुनिक तकनीकों का प्रयोग छत्तीसगढ़ की सड़कों पर होना भी चाहिए , लेकिन छत्तीसगढ़ में जब PWD विभाग में सैकड़ों पढ़े लिखे होनहार इंजीनियर्स की फौज है, बावजूद इसके शहर की एक सड़क भी विभाग नहीं बना पा रहा है, जो कि बहुत ही शर्मनाक बात है।
बिलासपुर और आसपास की जर्जर और खराब सड़कों को लेकर छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने कई मौकों पर स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें PWD और नगर निगम को फटकार भी लगी है। हाइकोर्ट ने समय-समय पर PWD और नगर निगम के अधिकारियों को अपना जवाब शपथपत्र के साथ पेश करने का निर्देश भी दिया है , लेकिन ऐसा लगता है अधिकारी हाइकोर्ट को लेकर गंभीर नहीं दिखते। आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश की बदहाल सड़कों और उनमें विचरण कर रहे मवेशियों को लेकर हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है , लेकिन छत्तीसगढ़ के अधिकारियों का रवैया हाइकोर्ट को लेकर बहुत ही उदासीन नज़र आता है। छत्तीसगढ़ की बदहाल सड़कों और उनमें हो रही मवेशियों की बड़े पैमाने पर मौतें काफी चिंताजनक हैं। ऐसा लगता है कि हाइकोर्ट जब तक इनके ऊपर कड़ी कार्यवाही नहीं करता, शायद ये अधिकारी सुधरेंगे नहीं।
बिलासपुर शहर में सड़क निर्माण या पैच रिपेयरिंग के मामले में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से सवाल जवाब किए गए। सुनिए ये बदहाल सड़कों के बारे में क्या बोल रहे हैं..….
कंवरराम कपड़ा व्यापारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक बजाज से हमनें पूछा…..
बिलासपुर की बदहाल सड़कों के बारे में क्या कहेंगे ?
नगर विधायक अमर अग्रवाल को क्या message देना चाहेंगे ?
PWD मंत्री अरुण साव के लिए क्या message देंगे ?
अशोक बजाज ने शहर की बदहाल व्यवस्था को लेकर हमारे प्रश्नों का जवाब बड़े ही संतुलित भाषा में दिया…… देखिए वीडियो
वैसे तो पूरे बिलासपुर शहर और आस-पास की सड़कों का बुरा हाल है , लेकिन जूना बिलासपुर क्षेत्र सबसे ज्यादा पीड़ित और प्रताड़ित है, क्षेत्र के व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश (बंटी) गुप्ता से भी हमनें क्षेत्र की सड़कों की बदहाल हालत पर प्रश्न पूछे। बंटी बिलासपुर नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) भी रह चुके हैं। बंटी ने हमारे प्रश्नों का बेबाकी और निडरता से जवाब दिया।
बंटी जी, आपके क्षेत्र जूना बिलासपुर की सड़क का बुरा हाल है , व्यापारी वर्ग कैसे गुजारा कर रहा है ?
नगर विधायक अमर अग्रवाल हैं , उनसे क्या उम्मीद है ?
व्यापारी संघ इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर के पास कब जाएगा ?
जूना बिलासपुर में प्रतिष्ठित संस्थान बजरंग प्रसाद सेंटर के संचालक राकेश गुप्ता से बदहाल सड़क की जानकारी ली गई, कुछ प्रश्न पूछे गए , देखिए उन्होंने क्या जवाब दिया…..
हमनें पहले के अपने एपिसोड में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित पत्रकार कॉलोनी जाने वाली मुख्य सड़क की खबरें आप तक पहुंचाई थी। सड़क का इतना बुरा हाल था कि रौंगटे खड़े हो जाएंगे। विधायक सुशांत शुक्ला ने खबर का संज्ञान लेते हुए PWD विभाग से सड़क का निर्माण करवाया। लेकिन ग्राउंड ज़ीरो में जाने से पता चला कि कुछ मीटर ही सड़क का निर्माण ठीक से हुआ है, और आगे और पीछे की सड़क को पहले की हालत की तरह छोड़ दिया गया है । विधायक सुशांत शुक्ला के नाक के नीचे खुले आम पत्रकार कॉलोनी जाने वाली सड़क में भ्रष्टाचार किया गया। सुशांत शुक्ला को गंभीर होकर पत्रकार कॉलोनी जाने वाली सड़क को समय सीमा के भीतर पूरी बनवानी चाहिए, जिससे आवागमन सुगम हो।
छत्तीसगढ़ सरकार के PWD और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को जल्द से जल्द समय सीमा के भीतर अमरीकी तकनीक अपनाते हुए खूबसूरत सड़कों का निर्माण करवाना चाहिए, जिससे सड़कें कई वर्षों तक सुरक्षित रहे और जनता को सीधा लाभ मिल सके।
abc newz के साथ बने रहिए

