बिलासपुर: (छत्तीसगढ़) प्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) का जनजागरण पर्व (सदस्यता प्रमाण) 16 सितंबर 2025 से बिलासपुर जिला कार्यालय से आरम्भ हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ ने सदस्यता अभियान के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च करने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निलेश बिस्वास ने कहा है कि यह जनजागरण पर्व का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के हर घर में पार्टी के लिए सदस्य बनाने का अभियान है। बिस्वास कहते हैं सदस्यता अभियान के माध्यम से हमारी पार्टी का पूरे छत्तीसगढ़ में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा महिला एवं पुरुषों को पार्टी लाइन से जोड़ना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा उक्त कार्यक्रम राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और राज्य सभा सांसद प्रफुल्ल पटेल जी के मार्गदर्शन के तहत आरंभ किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष निलेश बिस्वास ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया है , और जनता मे आग्रह किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बड़ी जनसंख्या में जुड़कर पार्टी का हाथ मजबूत करें, जिससे पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों को सशक्त तरीके से जनता के हित में उठाती रहे।
निलेश बिस्वास ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील कि है कि मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुडें । बिस्वास ने कहा कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से जनता की परेशानियों से भी हमें अवगत कराने का माध्यम मिलेगा, जिससे जनता की समस्याओं को काफी हद्द तक सुलझाने में मदद मिलेगी।

