बिलासपुर : (छत्तीसगढ़) हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने vocal for local पर जोर देते हुए कहा है कि यह भारत को वैश्विक चुनौतियों से निपटने और आत्मनिर्भर बनने में मदद कर सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश की आर्थिक वृद्धि के लिए एक शक्तिशाली इंजन बन सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले त्योहारों और शादी के मौसम में नागरिकों से भारतीय निर्मित सामानों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
vocal for local (स्वदेशी अपनाओ) के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के व्यापारियों ने बिलासपुर में संगठित हो कर बिज़नेस की बारीकियों के ऊपर व्याख्यान का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम CAIT की यूथ विंग द्वारा आयोजित किया गया था। CAIT यूथ विंग के अध्यक्ष नमित सलूजा ने सोने, हीरे और चांदी के बिज़नेस सीक्रेट्स की बड़ी ही बारीक जानकारियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए। नमित की टीम ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को एक दूसरे से व्यापार साझा करने की बात रखी।

CAIT के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान vocal for local को CAIT बिलासपुर लगातार आगे बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान abc newz के प्रधान संपादक ने बिलासपुर CAIT के अध्यक्ष किशोर पंजवानी और महामंत्री हीरानंद जयसिंह से vocal for local concept के बारे में कुछ सवाल किए। किशोर पंजवानी ने हमारे सवालों का जवाब किस अंदाज में दिया…. सुनिए….
सवाल : GST 2.0 से छत्तीसगढ़ का व्यापारी कितना संतुष्ट है ?
चीन और भारत के बीच का व्यापार घाटे में जमीन असमान का फर्क है , हम लोग कहां फेल हो रहे हैं ?
CAIT के महामंत्री हीरानंद जयसिंह ने भी हमारे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया ।
सवाल : देश में पिछले कुछ सालों से MSME सेक्टर लगातार धराशाई हो रहा है , क्या कहना चाहेंगे ?
आप CAIT के सीनियर मेंबर हैं, यूथ विंग के व्यापारियों को क्या संदेश देना चाहेंगे ?
CAIT क्या है ?
CAIT का मतलब confederation of all india traders यानि अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ है। यह भारत में व्यापारियों और छोटे व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रमुख राष्ट्रीय संगठन है। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारतीय व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाना है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में व्यापारिक समुदाय के लिए एक मजबूत और एकीकृत राष्ट्रीय संगठन बनाने के लिए CAIT के गठन को प्रोत्साहित किया था। उनके मार्गदर्शन और दृष्टिकोण से प्रेरित होकर CAIT की स्थापना की गई।
abc newz के साथ बने रहिए

